HimachalPradesh

रूफटॉप सोलर पावर प्लांट पर सरकार द्वारा प्रति किलोवाट दिया जा रहा 33000 का उपदान: अपूर्व देवगन

मंडी, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंर्तगत जिला मंडी में 2000 से अधिक की आबादी वाला एक गांव आदर्श सौर गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। इस गांव को सौर गांव के तौर पर विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। सौर गांव का चयन करने के लिए गावों की एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी।इसके लिए छह महीने का समय निर्धारित किया गया है। जिला में गरोडु, भौर, कनैड, डुगराईं, धारंड, खिलड़ा, सलापड़, जड़ोल, महादेव, नेर, कुम्मी, बैहना, सयोग, पंडोह और नगवाईं गावों की आबादी 2000 से ज्यादा है।

उपायुक्त एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सफल क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति डीएलसीसी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला में क्रियान्वयन की विस्तार पर चर्चा की गई। आदर्श सौर गांव में सामुदायिक सौर संयंत्र की स्थापनाए रूफटॉप प्लांटए सोलर पंपिंग सिस्टमए घरों में सोलर लाईटए गांव में स्ट्रीट लाइटस लगाई जाएगी।

अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की छतों पर तीन किलोवाट तक की क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट पर सरकार द्वारा उपदान की सुविधा दी जा रही है। 2 किलोवाट क्षमता तक 33000 रुपए प्रति किलोवाट तथा अतिरिक्त एक किलोवाट पर 19800 रुपए की उपदान की सुविधा है।

उन्होंने बताया कि लोग स्वयं पीएम सूर्य घर के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत घर के रूफटॉप से उत्पादित बिजली मुफ्त होगीए जिसका उपयोग उपभोक्ता अपने विद्युत आवश्यकता की पूर्ति के लिए कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सोलर रूफटॉप संयंत्र से उत्पादित विद्युत का उपयोग करने के बाद अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top