Madhya Pradesh

इंदौरः सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का शिविर लगाकर किया जाएगा निराकरण

इन्दौर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 50 दिन से अधिक की अवधि के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में आवेदकों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनकर उनके ही समक्ष समस्याओं का तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिले में सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि 50 दिन से अधिक की अवधि के कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहें। उन्होंने त्यौहारों के मद्देनजर थमी यातायात सुधार और फुटपाथों से अतिक्रमण तथा अन्य बाधाएं हटाने की मुहिम को पुन: तेज गति से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां समय-सीमा के पत्रों के निराकरण(टीएल) की बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, ज्योति शर्मा, रोशन राय, राजेन्द्र रघुवंशी, निशा डामोर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाइन तथा लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं संबंधी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से देखें। संबंधित आवेदक से चर्चा कर निराकरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दें। आवेदन का आवेदक की संतुष्टि के साथ सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का निराकरण भी समय-सीमा में सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था की भी समीक्षा की। बताया गया कि जिले में पर्याप्त खाद उपलब्ध है। किसी भी तरह खाद की कोई कमी नहीं है। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तीन माह से अधिक के लंबित विभिन्न अविवादित राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जाए। लोक सेवा गारंटी अंतर्गत प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित सीमांकन, नामांतरण, बटवारा सहित विभिन्न प्रकार के राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने धारणाधिकार की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उन्होंने नल-जल योजना के चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को गति देकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top