Uttar Pradesh

निजी विकासकर्ताओं की कालोनियों में गरीबों को मिल रहे सस्ते आवास

–शहर की पांच कालोनियों में 232 ईडब्लूएस और एलआईजी के मकानों की होगी लॉटरी

–2.64 से 10.18 लाख के बीच निर्धारित की गई फ्लैट की कीमत

झांसी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । योगी सरकार ईडब्ल्यूएस और एलआईजी से जुड़े नियमों को लागू कराकर निजी विकासकर्ताओं की कालोनियों में अल्प और दुर्बल आय वर्ग के लोगों को फ़्लैट दिलवा रही है। झांसी शहर में 5 निजी आवासीय योजनाओं में तैयार हुए फ्लैटों के आवंटन के लिए झांसी विकास प्राधिकरण ने पात्र व्यक्तियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। फ्लैटों की संख्या लगभग 232 है और इनकी कीमत 2,64,300 रुपये से लेकर 10,18,800 रुपये के बीच निर्धारित की गई है। फ्लैटों का सुपर बिल्ट एरिया 20.55 वर्ग मीटर से 46.41 वर्ग मीटर के बीच है।

सनफ्रान अशोक वैली में दुर्बल आय वर्ग के 32 और अल्प आय वर्ग के 13 फ्लैट हैं। ओम शांति ग्रीन्स में दुर्बल आय वर्ग के 2 और अल्प आय वर्ग के 3 फ्लैट हैं। आर एस रेजीडेंसी में दुर्बल आय वर्ग के 22 और अल्प आय वर्ग के 22 फ्लैट हैं। इमामी नेचर में दुर्बल आय वर्ग के 48 और अल्प आय वर्ग के 48 फ्लैट हैं। द्वारिका खेरापति बिल्डकॉन में दुर्बल आय वर्ग के 21 और अल्प आय वर्ग के 21 फ्लैट हैं।

झांसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार 11 नवम्बर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किये जा सकते हैं। लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। झांसी विकास प्राधिकरण इससे पूर्व भी निजी विकासकर्ताओं की कॉलोनियों में अल्प आय वर्ग और दुर्बल आय वर्ग के व्यक्तियों को फ्लैट आवंटित कर चुका है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top