Haryana

हिसार : समय पर वेतन नहीं देने पर गरजे जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी

वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन करते जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी।

हिसार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा दीपावली से पहले वेतन देने के बावजूद जनस्वास्थ्य विभाग मंडल नंबर 1 में कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोधस्वरूप सोमवार को हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार ने डिवीजन नंबर 1 कैमरी रोड पर गेट मीटिंग करके रोष प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने किया। गेट मीटिंग में सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।

कार्यालय में सोमवार को हुई गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डिवीजन नंबर 1 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को त्यौहार पर वेतन नहीं दिया गया, जिसके चलते उक्त कर्मचारी काली दिवाली मनाने को मजबूर हुए।

ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने बताया कि गेट मीटिंग के दौरान कर्मचारियों के विरोध देखते हुए कार्यकारी अभियंता नंबर 1 ने संगठन के शिष्टमंडल को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में उन्होंने समय से वेतन नहीं दिए जाने को कार्यालय की कमी बताया और इसको लेकर अफसोस जताया। कार्यकारी अभियंता ने आश्वासन दिया कि भविष्य में कर्मचारियों का वेतन समय पर आएगा।

गेट मीटिंग को यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभयराम फौजी, ओमप्रकाश माल, ब्रांच सहसचिव विकास गोस्वामी, रमेश मिर्जापुर, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र चहल व नरेश अग्रोहा आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top