हिसार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के छात्रों की मांगों के हल के लिए इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। इनसो जिला अध्यक्ष अज्जू घनघस के नेतृत्व में गुजवि कुलपति नरसी राम बिश्नोई के समक्ष छात्रों की मांगों को रखा गया।
अज्जु घनघस ने सोमवार को कहा कि गुजवि प्रशासन द्वारा छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है जिसे इनसो बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि यदि छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो इनसो बड़ा आंदोलन छेड़ने के लिए तैयार है।
कुलपति ने इनसो संगठन की मांग पर आश्वासन दिया कि रीइवेल्यूएशन का रिजल्ट एक माह में जारी करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। छात्रों की समस्या सुनने के लिए दो घंटे के समय निर्धारण को पूरा दिन करने की मांग पर कुलपति ने कहा कि इसके लिए तीन शिक्षकों की तैनाती की जा रही है। किसी भी छात्र नेता के धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाने के गुजवि के नोटिस पर कुलपति ने कहा कि कोई भी समस्या हो तो हमें सूचित करें यदि उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। इस अवसर पर गुजवि प्रधान नवीन भारद्वाज, डी.एन. कॉलेज प्रधान अंकित, जाट कॉलेज पूर्व उप प्रधान दक्ष ग्रोवर, सचिन सिवाच, मोहित, कुणाल, दीपक, आवेश, हर्षिल व विजय आदि छात्र मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर