सोनीपत, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । भरत सिंह वाटिका स्थित कार्यालय पर विधायक पवन खरखौदा ने सोमवार को लोक निर्माण
विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली। शहर में पानी निकासी की व्यवस्था
व मार्गों की व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट्स ली गई।
उन्होंने
कहा कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं या भविष्य में प्रस्तावित हैं सब की रिपोर्ट बनाकर
दें। विधायक ने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि 11 करोड रुपए की लागत से जो पानी निकासी
को लेकर प्रोजेक्ट चल रहा है, उसमें खामियां बरती जा रही हैं, उन्हें दूर करें। सरकार का 1 रुपया भी वेस्टेज नहीं होने दिया जाएगा।
कार्य ठीक नहीं हुआ तो ठेकेदार की पेमेंट नहीं होगी। इसलिए काम को ठीक करें। जांच में
गडबड़ी मिली तो संबंधित पर केस दर्ज करवाया जाएगा।
उन्होंने
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीपली गांव में काफी समस्याएं
सामने आ रही हैं। मार्ग बार-बार टूट रहा है। इस मार्ग को नए सिरे से बनाने के लिए कार्रवाई
तेज करें। मार्ग तुरंत रिपेयर किया जाना चाहिए।
(Udaipur Kiran) परवाना