Uttar Pradesh

मुरादाबाद से देहरादून तक की फ्लाइट : करें पांच माह का और इंतजार

मुरादाबाद हवाई अड्डे के विस्तार की प्रक्रिया हुई तेज

मुरादाबाद, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद से देहरादून के लिए हवाई सफर अब मौसम साफ होने के बाद मार्च माह के मध्य में शुरू होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में होली गिफ्ट के रूप में देहरादून की उड़ान का सपना पूरा हो सकता है। इसके बाद मुरादाबाद से कानपुर व गाजियाबाद की फ्लाइट नए साल के मध्य में प्रारंभ हो जाएगी।

मुरादाबाद हवाई अड्डे से पहले देहरादून तक फ्लाइट शुरू होगी। इसके बाद कानपुर, गाजियाबाद या अन्य किसी नए शहर की उड़ान को हरी झंडी मिलेगी। इसके साथ ही बठिंडा के लिए हवाई सफर की योजना फाइल में तैयारी हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि जल्द ही मुरादाबाद से पांच शहरों की फ्लाइट शुरू हो जाएगी। फ्लाई बिंग कंपनी के एजीएम राजेश कुमार ने बताया कि सप्ताह में एक दिन छोड़कर लखनऊ के लिए फ्लाईट स्टार्ट हुई थी, अक्टूबर माह के प्रारंभ सप्ताह में छह दिन हवाई उड़ान चालू हो गई। फिलहाल मौसम की वजह से शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। वर्तमान में लखनऊ के लिए तीन दिन ही फ्लाइट चल पा रही है। जिन लोगों ने पहले ही अन्य दिनों की बुकिंग कराई थी, उन्हें रिफंड कर दिया गया है। मौसम साफ होने के बाद सप्ताह में छह दिन की फ्लाइट उड़ान भरेगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top