जम्मू,, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुंछ जिले के गुलपुर पंचायत के लोगों को अपनी जमीन में पानी की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा समय में सब्जियों को पानी की सख्त जरूरत है। खेत भी पूरी तरह से सूख चुके हें जिससे खेतों की बुआई करना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों ने कहा कि कुछ जगहों पर नहर अूट चुकी है जिससे खेतो ंतक पानी नहीं पंहुच पा रहा है। हम संबंधित अधिकारियों से मांग करते हें कि नहरों की साफ सफाई की जाए। जहां नहरें अूटी हें वहां पर उनकी मरम्मत की जाए ताकि हम लोग सब्जियों को पानी लगा सकें और गेंहू के की बीजाई के लिए खेतों में पानी लगाकर उन्हें तैयार कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता