CRIME

घरघोड़ा में एक युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

घरघोड़ा में मिली लाश

रायगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । घरघोड़ा थाना क्षेत्र तमनार रोड में आज साेमवार काे नगर पंचायत के वार्ड नं. 8 में एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान लल्लू सिंह पिता संजय निवासी ग्राम चिनिया पोस्ट चिनिया गढ़वा झारखण्ड के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर थाना बुला लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये घरघोड़ा अस्पताल भेज दिया है। पुलिस शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका के साथ ही अन्य कई पहलूओं पर जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top