नई दिल्ली, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री आतिशी आज आईटीओ पहुंचीं । उन्होंने सभी अधिकारियों को छठ के दौरान बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने आईटीओ में यमुना बैराज पर बने छठ घाट का निरीक्षण किया।
आतिशी ने कहा कि छठ का त्योहार हमारे ‘पूर्वांचल’ भाइयों और बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि 2014 तक सरकार केवल 60 छठ घाट बनाती थी लेकिन अब मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक हजार से अधिक छठ घाट बनाए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी