CRIME

गौ तस्करों और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़, गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर तस्कर फरार

ट्रक में 22 गाय, बछड़े भरे हुए थे।

भरतपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । बयाना सदर थाना इलाके में खोहरा-बछेना गांव के जंगलों में बीती रात गो तस्करों और क्यूआरटी पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से सात राउंड फायरिंग हुई। जवाबी फायरिंग से घबराकर तस्कर गोवंश से भरा ट्रक छोड़कर जंगलों में फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। ट्रक में 22 गाय, बछड़े भरे हुए थे। मुक्त कराए गए गोवंश को भरतपुर गौशाला भिजवाया गया है।

बयाना एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि रविवार रात क्यूआरटी को गोरक्षा दल ने झील पुलिस चौकी अंतर्गत खोहरा बछेना गांव के जंगलों में तस्करों द्वारा गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर गौ रक्षा दल के साथ क्यूआरटी, सदर थाना और झील पुलिस चौकी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर गो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पांच राउंड फायरिंग की। जवाब में क्यूआरटी ने भी गो तस्करों पर दो राउंड फायर किए। जवाबी फायरिंग से घबराकर गो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगलों में फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तस्कर आसपास के इलाके से गोवंश को ट्रक में भरकर स्लॉटर हाउस ले जाने की तैयारी में थे।

क्यूआरटी टीम के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल सुरज्ञानी मीणा ने बताया कि ट्रक में करीब 25-30 गोवंश भरा हुआ है। जंगल में गौ तस्करों के साथियों ने करीब 100-150 गोवंश को एक जगह पर इकट्ठा कर रखा था। उसे भी मुक्त कराया गया है। तस्कर गोवंश को मेवात इलाके के बूचड़खाने (स्लॉटर हाउस) में ले जाने की तैयारी में थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top