Madhya Pradesh

मप्रः गुना में प्राचीन मंदिर से शिवलिंग और पीतल का सर्प चोरी, श्रद्धालुओं ने दिया धरना

गुना में प्राचीन मंदिर से शिवलिंग और पीतल का सर्प चोरी

– घटना के विरोध में बाजार हुआ बंद,पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गुना, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना जिले में मृगवास कस्बे में स्थित करीब 150 वर्ष पुराने मंदिर से रविवार तड़के अज्ञात चोर शिवलिंग और पीतल का सर्प उखाड़कर ले गए। श्रद्धालुओं को इसका पता चला तो महिलाएं मंदिर में ही धरने पर बैठ गईं, वहीं कस्बे के बाजार बंद हो गए। दो दिन के भीतर बदमाशों को पकड़ने के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया।

ग्रामीणों के अनुसार मृगवास कस्बे में ब्राह्मण चौक मेड़ी के पास एक डेढ़ सौ वर्ष पुराना शिव मंदिर है। आसपास के लोगों में इस मंदिर की बहुत मान्यता है। कस्बे वासियों ने बताया कि रविवार सुबह पांच बजे एक श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे, तब सब कुछ ठीक था। श्रद्धालु पूजा करने के बाद अपने घर चले गए। इसके बाद सात बजे जब अन्य लोग पहुंचे, तो मंदिर से शिवलिंग गायब था। मंदिर से कोई शिवलिंग को उखाड़ कर ले गया था। शिवलिंग के साथ स्थापित पीतल के सर्प की प्रतिमा को भी चोर उठा ले गया था। मंदिर में शिवलिंग के आसपास स्थापित देवी-देवताओं मूर्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि रविवार सुबह पांच बजे के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष दीपक चौरसिया की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

मंदिर में धरना दे रही महिलाएं बेहद आक्रोशित थीं। महिलाओं ने कहा कि हमारे भोलेनाथ चोरी हो गए। यहां उनकी काफी प्राचीन मूर्ति थी, कोई खिलौना नहीं। अब मंदिर से भगवान ही चोरी होने लगे तो दूसरों का क्या होगा। महिलाओं का कहना था कि कैसे भी करके भोलेनाथ वापस चाहिए, चाहे कुछ भी हो।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top