Uttar Pradesh

शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी भीषण आग

दुकान में लगी आग को बुझाते कर्मचारी

बांदा, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर के कालू कुआं तिंदवारी रोड मोहल्ले में रविवार देर शाम एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। अशोक गुप्ता उर्फ रज्जन की इस दुकान में अचानक आग लगने से तेज लपटें उठीं, जो देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत तक पहुंच गईं। आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोग घबरा गए और अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगहों पर पहुंच गए। वहीं, राहगीर भी आग की लपटों को देखकर रुक गए।

दुकान में केबल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की भरमार होने के कारण आग तेजी से फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान कालू कुआं चौकी के इंचार्ज चंद्रप्रकाश तिवारी ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।

करीब पौन घंटे से दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग की वजह से मोहल्ले में धुआं और लपटों का खौफनाक मंजर देखा गया। हालांकि जिस दुकान में आग लगी, उसके ऊपर का मकान बंद था, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं थी।

चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि आग धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है और दमकल कर्मी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द आग को पूरी तरह से बुझाया जा सके।

भीषण आग को देखते हुए आसपास के लोग दुकान से दूर हो गए और अपने घरों को सुरक्षित कर लिया। इस घटना के कारण वहां रहने वालों में खौफ फैल गया है और लोग एकत्र होकर आग बुझाने के प्रयास में मदद कर रहे हैं। हालांकि, अब तक कोई भी घायल होने की खबर नहीं आई है, जिससे राहत की सांस ली जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top