मंदसौर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक माह की एकादशी से शुरू होने वाले कार्तिक मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 11 नवंबर को पशुपतिनाथ पाटोत्सव के साथ मेला शुरू होगा। मेला शुरू होने में अभी आठ से दस दिन शेष हैं, लेकिन व्यापारी पहले से ही मेला स्थल पर पहुंचकर अपनी जगह सुरक्षित करने और सामान तैयार करने में जुट गए हैं।
राजस्थान के पाली से आए व्यापारियों ने बताया कि मेले के लिए समय से पहले आना आवश्यक होता है क्योंकि मूर्तियों और अन्य वस्तुओं को तैयार करने में समय लगता है। व्यापारी ने बताया, हमें रंगाई और पुताई करने में काफी समय लगता है ताकि सामान आकर्षक और बिक्री योग्य हो सके। इसीलिए मेले से 10 दिन पहले पहुंच जाते हैं।
मंदसौर का यह मेला क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित मेला माना जाता है। यहां व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद रहती है और हर साल यहां काफी भीड़ होती है, जिससे उनका कारोबार बढ़ता है। इस साल भी मेले में व्यापारियों की अच्छी भागीदारी देखने को मिल रही है, जिससे मेले की रौनक बढ़ने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया