मुरादाबाद जिला कारागार में मुरादाबाद जनपद के अलावा अमरोहा, संभल और बिजनौर के कैदी है बंद
मुरादाबाद, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भाई-बहन के स्नेह के पवित्र पर्व भैयादूज पर मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जिलों से 946 बहनें मुरादाबाद जिला कारागार में अपने भाइयों का तिलक करने पहुचीं। वहीं जेल की चारदीवारी में बंद अपनी बहनों से तिलक कराने के लिए आठ भाई भी पहुंचे। बहनों की भीड़ उमड़ती देख जेल प्रशासन ने मिलाई के लिए व्यवस्था कड़ी कर दी। बंदी बहनों के भाई कम पहुंचने पर जेल स्टाफ ने बहनों की उनके भाइयों से खुली मुलाकात कराई।
मुरादाबाद जिला कारागार में मुरादाबाद जनपद के अलावा अमरोहा, संभल और बिजनौर के कैदी बंद है। सभी जिलों के बंद युवकों की बहनें अपने भाइयों के साथ त्यौहार मनाने आई थी। जेलर विक्रम यादव ने बताया कि रविवार को भाईदूज पर कारागार प्रशासन द्वारा मुलाकात के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को जेल पर मुलाकात का सिलसिला बंद रहता है। लेकिन भाईदूज के चलते प्रशासन के आदेश पर बहनों की भाइयों से मुलाकात कराई गई। यह मुलाकात का सिलसिला शाम तक जारी रहा। जिससे कोई बहन अपने भाई व कोई भाई अपनी बहन से मुलाकात करने के लिए रह न जाए। मुलाकात कर जेल से बाहर आई बहनें व भाई काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल