मुरादाबाद, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में पोस्टमार्टम हाउस के आगे बाइक सवार आर्मी जवान और उनके भाई को दो बाइक सवार दूसरे लोगों द्वारा घेरकर मारपीट करने और पहचान पत्र छीनने के मामला सामने आया था। मामले में रविवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर थाना सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव मिलक आमवती निवासी दीपक कुमार ने बीते दिनों पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराजी जी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनका भाई राजेश कुमार भारतीय सेना में जवान है और वर्तमान में पुणे में तैनात है। बीती 12 अक्टूबर को रात्रि में लगभग 9 बजे वह अपने भाई राजेश कुमार को छोड़ने बाइक से मुरादाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन जा रहे थे। उसी दौरान दो बाइकों पर सवार लोगों ने पीछा शुरू कर दिया। पीछा करने वाले उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के गांव नादेई निवासी लवकुश, धर्मेंद्र और उसके तीन अज्ञात साथियों ने पेट्रोल पंप के पास पीछे से आकर बाइक रोक ली। बाद में लवकुश और धर्मेंद्र ने दीपक कुमार और उनके भाई राकेश के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान राकेश कुमार का सेना का पहचान पत्र छीनने का भी प्रयास किया गया। चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि मामले की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसेक बाद मैंने डीआईजी से शिकायत की, जहां से एफआईआर के आदेश हुए। इस संबंध में थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने रविवार काे बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल