रायगढ़, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनटीपीसी लारा में आयोजित पब्लिक स्पीकिंग और थिएटर कार्यशाला का समापन 3 नवंबर रविवार को केलो भवन, एनटीपीसी लारा में छात्रों के शानदार प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी लारा के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार और प्रेरित महिला समिति की अध्यक्षा, अनुराधा शर्मा की गरिमामय उपास्थिती के साथ हुआ। एनटीपीसी लारा के सहयोगी गांवों की बेहतरी के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एनटीपीसी लारा द्वारा 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक पब्लिक स्पीकिंग और थिएटर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
पब्लिक स्पीकिंग और संचार पर कौशल विकसित करने, आत्मविश्वास, रचनात्मकता को बढ़ावा देने और रंगमंच और प्रदर्शन के संपर्क को बढ़ाने के उद्देश्य से इस छह दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें सहयोगी गांवों के कुल पचास छात्रों ने भाग लिया और बेहतर संचार, नृत्य और नाटक पर कौशल सीखे। इस अवसर पर बोलते हुए अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की बच्चों को प्रेरित करते हुए अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष (प्रेरिता महिला समिति) ने बच्चों को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने का प्रयास करने की सलाह दी। एनटीपीसी लारा एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में हमेशा उनके समर्थन में है। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने नृत्य और नाटक पर शानदार प्रदर्शन करके इस कार्यशाला में सिखाए गए कौशल को प्रदर्शित किया। समापन समारोह में सभी बच्चों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में आशुतोष सत्पथी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), रविशंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), जाकिर खान, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), नैगम सामाजिक दायित्व –सामुदायिक विकास विभाग के कर्मचारी, प्रेरिता महिला समिति के पदाधिकारी और बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान