जम्मू, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री दुर्गा महाशक्ति संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में जम्मू के पंजतीर्थी स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में नवदुर्गा प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह बड़े उत्साह और भक्ति के साथ किया गया। संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत रामेश्वर दास महाराज जी और महंत डॉ. सत्यनारायण दास महाराज जी ने पवित्र अनुष्ठानों का नेतृत्व किया। मां दुर्गा को समर्पित इन पूजनीय कार्यक्रमों को देखने और उनमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। तीन दिवसीय समारोह 2 नवंबर को शुरू हुआ जिसकी शुरुआत अन्नवास और पुष्पवास से हुई, जो देवता के स्वागत में अनाज और फूलों के प्रसाद का प्रतीक है।
मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में राजस्थान से मंगवाई गई मां दुर्गा के नौ दिव्य रूपों की जटिल रूप से तैयार की गई संगमरमर की मूर्तियों को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया। इसके बाद हवन अनुष्ठान किया गया जिसमें पुजारियों, संतों और भक्तों ने यज्ञ के माध्यम से शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। समारोह का समापन पूर्णाहुति और आरती के साथ हुआ।
20 अक्टूबर, 1956 को स्थापित श्री दुर्गा महाशक्ति संकीर्तन मंडल का उद्देश्य माँ दुर्गा की पूजा के लिए एक जीवंत मंच स्थापित करना है। पिछले कुछ वर्षों में मंडल ने कई धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया है जैसे कि भगवती संकीर्तन, नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाना और प्रसिद्ध दुर्गा लीला, जो जम्मू के श्री रघुनाथ मंदिर में 25 वर्षों तक लगातार की जाती रही।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा