Madhya Pradesh

मप्रः मां रतनगढ़ माता मंदिर का मेला शांति पूर्वक संपन्न, 30 से 32  लाख श्रद्वालुओं ने किए माता के दर्शन

दतिया, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले की सेवढ़ा तहसील में स्थापित प्रसिद्ध मां रतनगढ़ माता मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक नवम्बर से तीन नवम्बर तक दीपावली की दौज पर मेले का भव्य आयोजन हुआ, जो कि कलेक्टर संदीप कुमार माकिन के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार मिश्रा की निगरानी में शांति पूर्वक संपन्न हुआ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष इस भव्य मेले में श्रद्वालुओं की संख्या हर वर्ष की भांति अधिकतम 30 से 32 लाख के लगभग देखने को मिली। सभी श्रद्वालुओं ने बड़ी शांतिपूर्वक बेहतर तरीके से मां रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुंअर बाबा मंदिर के दर्शन किए।

कलेक्टर संदीप माकिन ने बताया कि मेले में माता की कृपा से कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई है, जिससे कुछ भी जनहानि एवं नुकसान हुआ हो। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा सभी जिला प्रशासन की टीमों एवं अन्य विभागों ने पूर्ण रूप से अपनी-अपनी पूरी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया। कलेक्टर माकिन एवं पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने सभी नागरिकों एवं जिला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

मेले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कमलेश भार्गव प्रभारी अपर कलेक्टर नीरज शर्मा, डिप्टी कलेक्टर भूमिजा सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर भरत कुमार, सेवढा एसडीएम अशोक अवस्थी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top