HimachalPradesh

पांवटा साहिब के आदित्य राज नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई

नाहन, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के निवासी आदित्य राज सिंह ने शूटिंग में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है।

दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 43वीं उत्तरी क्षेत्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में आदित्य ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उनके कोच और यूथ कॉमनवेल्थ गोल्ड मैडलिस्ट अंकुश भारद्वाज ने गर्व जताया है।

आदित्य पांवटा साहिब स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का मेधावी छात्र रहा है। उसने 12वीं में कला निकाय से 92 फीसदी अंक लेकर पासआउट किया।

पांवटा साहिब के आदित्य राज सिंह ने 43वीं उत्तरी क्षेत्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए अपनी जगह पक्की की है।

यह प्री-नेशनल लेवल प्रतियोगिता 19 से 30 अक्टूबर तक दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद दिल्ली में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता में शॉटगन, राइफल और पिस्टल जैसी श्रेणियों में मुकाबले हुए। 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ पुरुष वर्ग में आदित्य ने भाग लिया और 361 का स्कोर कर नेशनल में अपनी जगह बनाई।

आदित्य का प्रदर्शन और स्कोर

आदित्य ने चार राउंड में 91, 85, 92 और 93 का स्कोर बनाकर कुल 361 अंकों के साथ नेशनल के लिए क्वालिफाई किया। उनके इस प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार और दोस्तों को बल्कि पूरे पांवटा साहिब क्षेत्र को गर्व महसूस करवाया है।

आदित्य के कोच अंकुश भारद्वाज, जो खुद एक यूथ कॉमनवेल्थ गोल्ड मैडलिस्ट हैं, ने इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि आदित्य राज ने नेशनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिभा वाकई प्रेरणादायक है। यह उनके शानदार भविष्य की ओर एक और कदम है।”

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top