गुमला, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र के केतेतरबीरा गांव में रविवार को डाईर जतरा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में युवाओं को नौकरी नहीं मिलती है। सरकार के इशारे में पेपर लीक हो जाता है। मईयां सम्मान योजना के नाम पर हेमंत सरकार महिलाओं को ठगने का काम कर रही है। बुजुर्गों का पेंशन बंद कर मईयां सम्मान योजना का पैसा दे रही है। चुनाव नजदीक होने के ठीक पहले यह योजना लागू किया गया। जब सरकार बनी तब क्यों योजना शुरू नहीं किया।
सरमा ने कहा कि यहां भाजपा की सरकार बनी तो 2 लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी देंगे। साथ ही 21 लाख परिवारों को पक्का मकान देंगे। वृद्धा पेंशन की राशि 2 हजार करेंगे और गैस सिलिंडर 500 रुपये में देंगे। साल में 2 सिलिंडर मुफ्त देंगे। मकान बनाने के लिए बालू फ्री में देंगे। इसके अलावा अन्य वादे करते हुए कहा कि यहां नाम की आदिवासी सरकार है। आदिवासियों का काम नहीं हो रहा है और हमने असम में भरनो क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर सुमति कुमारी को असम राइफल में नौकरी दी है। इस दौरान सरमा ने भाजपा प्रत्याशी अरुण उरांव को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
झामुमो प्रत्याशी के संरक्षण में होती है बालू की तस्करी : अरुण उरांव
इस मौके पर सिसई विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण उरांव ने कहा कि यहां के विधायक बालू के धंधे का बादशाह हैं। उनके संरक्षण में बालू की तस्करी होती है। बाहर के लोग यहां के आदिवासी बहनों से शादी कर उनके जमीन हड़प लेते हैं। हमारी सरकार बनी तो इसके लिए कठोर कानून बनाएंगे। हेमंत सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी जो आज तक किसी भी बेरोजगार को नहीं मिला। मंईयां सम्मान योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि जो पैसा वृद्ध सास को पेंशन के रूप में मिलता था उसे बंद कर बहू के खाते में डाला जा रहा है, जिससे हर घर के सास- बहु में झगड़ा देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए एक मौका देने की बात कही।
इस मौके पर सिसई विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रवीण सिंह, सह प्रभारी अनूप चंद्र अधिकारी, संयोजक भोला प्रसाद केशरी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / हरि ॐ सुधांशु सुधांशु