हरदोई, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में रविवार को रामनगर, नीर रोड पर स्थित बाबा रामदास आश्रम में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में कर्मों का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी की कथा, पूजन, हवन किया गया। पूजन का कार्य पंडित हरि ओम ने विधि विधान से करवाया। प्रसाद में पेन, फल और मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर आयोजक संस्था के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि हम-सब यम द्वितीया को कलम-दवात का पूजन करते हैं। भगवान श्री चित्रगुप्त जी को कागज, कलम और दवात चढ़ाने से भगवान श्री चित्रगुप्त की कृपा बरसती है और किस्मत संवरती है।
जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भगवान राम के अयोध्या आगमन पर भगवान श्री चित्रगुप्त को निमंत्रण नहीं दिया गया। इससे नाराज होकर उन्होंने लेखा-जोखा रखना बंद कर कलम रख दी। यमलोक में समस्या उत्पन्न हो गई। तब तुरंत उन्हें आमंत्रित किया गया और द्वितीया से पुन: लेखा-जोखा रखना शुरू किया। तब से यम द्वितीया को कलम-दवात का पूजन किया जाता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंजलता श्रीवास्तव, संस्थान के राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, हरिओम पंडित, माधुरी श्रीवास्तव, पुष्पलता श्रीवास्तव, शशिबाला श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, यशवीर श्रीवास्तव, धीरज खरे, विनय श्रीवास्तव, शिवम् श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, स्वस्तिक श्रीवास्तव, सात्विक श्रीवास्तव और श्याम जी आदि उपस्थित रहे ।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना