– मृतकों के परिजन को आठ-आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि के स्वीकृति आदेश सौंपे, बोले- सरकार प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करेगी
भोपाल, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार ने रविवार को उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका और देवरी गाँव पहुँचकर हाथियों के हमले के शिकार हुए मृतक रामरतन और खेरूकोल के परिजन से मिलकर शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार परिजनों को आठ-आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि के आदेश सौंपे। मंत्री अहिरवार ने कहा कि इस दुखद घड़ी में राज्य सरकार और वन विभाग पूरी तरह पीड़ित परिवारों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर वन राज्य मंत्री अहिरवार ने चंदिया पहुँचकर घटना-स्थल का मुआयना किया और मृतक खैरूकोल के घर पहुँचकर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। उन्होंने मृतक खैरूकोल की बेटी सपना कोल को आठ लाख रुपये की आर्थिक सहायता के स्वीकृति-पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि बेटी सपना की पढ़ाई एवं छात्रावास में रहने की सुविधा के अलावा अन्य सुविधाएँ एवं सहयोग भी दिया जाएगा।
वन राज्य मंत्री अहिरवार ने ग्राम देवरा में मृतक रामरतन यादव के घर पहुँचकर उनकी पत्नी कल्लीबाई यादव को 8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का स्वीकृति-पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार आपकी हर संभव मदद करेगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम कोल, वन मण्डलाधिकारी विवेक सिंह, एसडीएम रीता डहरिया, उप वन मण्डलाधिकारी कुलदीप त्रिपाठी और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर