पटना, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । संसदीय कार्य मंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज जदयू कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार चल रहे नियुक्ति अभियान से राजद नेतागण एवं विपक्ष बेचैनी में है। इसे नकारने की हिम्मत नहीं होने के कारण ये लोग अब घुसपैठ कर श्रेय में हिस्सा लेने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
विजय चौधरी ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रधानाध्यापक की नियुक्ति का निर्णय एवं नियमावली की अधिसूचना मुख्यमंत्री के परामर्श से मेरे शिक्षा मंत्री रहते अगस्त 2021 में जारी हुई थी। इसके तुरंत बाद ही 6,421 प्रधानाध्यापकों के पद के सृजन एवं नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकला था। अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही नतीजे भी आ गए थे।
विजय चौधरी ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार ही 10 अगस्त, 2022 को बनी, तो पिछले वर्ष 2021 के निर्णय का श्रेय लेने की कोशिश ही हास्यापद है। सच्चाई यह है कि नीतीश सरकार की उपलब्धियों को विपक्ष नकार नहीं सकता एवं इनकी अपनी कुछ भी उपलब्धि बताने लायक है ही नहीं, तभी इस प्रकार की नकारात्मक बेचैनी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी