Bihar

कटिहार आरपीएफ ने विशेष ड्राइव के तहत चार मोबाईल चोर को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी के साथ आरपीएफ

कटिहार, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कटिहार रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में सीपीडीएस टीम ने रविवार को गुप्त सूचना पर विशेष ड्राइव के दौरान चार मोबाइल चोरों को यात्री के चोरी किए गए अलग-अलग कंपनी के मोबाइल फोन के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिर मोबाइल चोरों में मोनू पोद्दार, सोनू यादव, फागू उरांव और मो इंतिखाब आलम शामिल हैं।

आरपीएफ ने इन्हें यात्री के चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर रेल पुलिस को सौंप दिया गया, जिसके बाद रेल थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके अलावा, पूर्णिया आरपीएफ ने भी रेल क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश और स्टेशन पर मटरगस्ती करने के आरोप में तीन लोगों को और ट्रेन की चैन पुलिंग के मामले में एक युवक को पकड़कर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और रविवार को रेलवे न्यायालय में पेश किया।

रिमांड मजिस्ट्रेट मोनिका मेहता ने पकड़े गए रेलवे एक्ट के सभी अभियुक्तों को आर्थिक दंड की सजा सुनाई और मोबाइल चोरी के मामले में पकड़े गए सभी लोगों को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट कमांडर राकेश कुमार के साथ रेल थाना प्रभारी मो अलाउद्दीन, आरपीएफ सीपीडीएस प्रभारी सैयद एहसान अली, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आवेदनन्द सिंह, बबलू कुमार, मनोज सिंह सहित आरपीएफ और रेल पुलिस के कई जवान मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top