भागलपुर, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कहलगांव अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दो डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एकचारी थाना क्षेत्र से एक अपराधी को देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि शनिवार देर रात एकचारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक कुख्यात
अपराधी चंद्रिका मंडल, पिता गरीब मंडल, साकिन-छोटी मोहनपुर थाना एकचारी जिला भागलपुर देशी कट्टा लेकर बड़ी मोहनपुर काली पूजा मेला में घूम रहा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। थानाध्यक्ष एकचारी द्वारा प्राप्त सूचना के संदर्भ में वरीय पदाधिकारी को सूचित दिया गया और वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी के लिए टीम के साथ जैसे ही थानाध्यक्ष एकचारी ग्राम बड़ी मोहनपुर पहुंचे तो बड़ी मोहनपुर मेला के तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था। वह पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया। परन्तु बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम चंद्रिका मंडल पिता
गरीब मंडल साकिन-छोटी मोहनपुर थाना एकचारी जिला भागलपुर बताया।
पकड़ाये चंद्रिका मंडल का विधिवत तलाशी लिया गया तो उनके दाहिने कमर में लुंगी के अन्दर छुपा कर रखा एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसका बैरल खोलने पर एक जिन्दा गोली लोड बरामद हुआ और उनके गला में एक काले रंग का बटुआ टंगा हुआ था, जिससे 03 जिन्दा कारतूस, सैमसंग कम्पनी का एक मोबाईल और एक चिलम बरामद हुआ। इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट कि धारा के अन्तर्गत एकचारी थाना में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रिका मंडल का अपराधिक इतिहास पाया गया है। चन्द्रिका मंडल के विरूद्ध एकचारी थाना में कई कांड दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर