CRIME

मुठभेड़ में घायल इनामी गो हत्याराेपित गिरफ्तार 

पुलिस मुठभेड़।

देहरादून, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रेमनगर थाना क्षेत्रांतर्गत सिंघनीवाला तिराजे के पास निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने एक मुठभेड़ के

बाद एक इनामी गो-हत्याराेपी काे गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपित के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपित को अस्पताल पहुंचाया। गोहत्या के मामले में पांच आरोपित थे। इनमे से दो काे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि एक आरोपित ने उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली है। अभी भी एक आराेपित फरार है। आरोपितों में तीन उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

दरअसल, गत 2-3 अगस्त की रात नन्दा की चौकी प्रेमनगर स्थित पुल के नीचे नदी में कुछ लाेगाें ने दो गाय को काट दिया था। इस संबंध में थाना प्रेमनगर में अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने जांच के दाैरान नावेद अहमद उर्फ भूरा पुत्र इकबाल अहमद निवासी मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार, रईस पुत्र नसीम निवासी आजाद कॉलोनी बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अब्दुल नियाज उर्फ रहमान पुत्र सत्तार निवासी मंसूर कॉलोनी नकुड सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सोहबान पुत्र मकसूद कुरैशी निवासी मलहीपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश और युसूफ पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार काे इस घटना में लिप्त हाेना पाया था।

पुलिस टीम ने 22 अगस्त को घटना में शामिल अब्दुल नियाज उर्फ रहमान को नंदा की चौकी स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद की गई थी। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पुलिस ने सम्भावित स्थानों पर दबिश दी और गत 4 अक्टूबर को अभियुक्त सोहबान को जालंधर पंजाब से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त नावेद अहमद उर्फ भूरा ने पूर्व में उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली है।

एक अन्य आराेपित युसुफ के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। झाजरा चौकी पुलिस ने 2 नवंबर की रात चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध को रोकने की काेशिश की लेकिन वह चकमा देकर सेलाकुई की ओर भाग गया। इस पर पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध बाइक सवार की तलाश के लिए चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहसपुर व प्रेमनगर थाना पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार काे सिघंनीवाला तिराहे के पास निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेर लिया। पुलिस से घिरा देरकर आराेपित ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की फायरिंग में आराेपित के दाहिने पैर में गोली लगी, इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सहसपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में मुठभेड़ में घायल आरोपित की पहचान युसुफ (50) पुत्र युनूस निवासी खेडी शिकोहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस अभी एक फरार आराेपित काे तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top