गुवाहाटी, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना के गजराज कोर ने ऑपरेशन सद्भावना के तहत एक प्रेरणादायक राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा शुरू की है। इसके तहत अरुणाचल प्रदेश के तवांग स्थित महाबोधि स्कूल के 15 छात्रों और एक शिक्षक को दिल्ली, आगरा और भरतपुर के 10-दिवसीय भ्रमण पर भेजा गया है। इससे अरुणाचल प्रदेश के युवाओं काे विकसित भारत की भावना का अनुभव करने का एक रोमांचक मौका मिलेगा। सेना के अधिकारियाें ने छात्राें के इस दल काे झंडी दिखाकर रवाना किया।
भारतीय सेना के गुवाहाटी स्थित पीआरओ ने रविवार काे बताया है कि छात्र भारत के कुछ प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करेंगे, जिनमें ताजमहल, कुतुब मीनार, वृंदावन और नेहरू तारामंडल शामिल हैं। इस दाैरान छात्राें काे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मिलने और उनसे बातचीत करने का माैका मिलेगा। उन्हाेंने बताया कि यह राष्ट्रीय एकता यात्रा छात्राें की राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करेगी। इस ऑपरेशन सद्भावना के माध्यम से सेना समुदायों को जोड़ने में मदद कर रही है और अगली पीढ़ी को भारत की समृद्ध विरासत, साझा मूल्यों और असीम क्षमता को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय