राजगढ़, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तारागंज बड़ली के समीप काॅलेज के सामने तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय स्कूटी चालक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और कार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार बीती रात तारागंज बड़ली के समीप काॅलेज के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 39 जेडएफ 4212 ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद (35) पुत्र घीसालाल भिलाला निवासी जामुनियाजोहार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिससे एम्बूलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से शाजापुर रेफर किया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद अपनी ससुराल सारंगपुर शिवधाम काॅलोनी आया था, जहां से गांव लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 106(1), 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक