Uttrakhand

केदारनाथ की सुरक्षित व सुगम यात्रा के समापन पर बीकेटीसी अध्यक्ष व डीएम सहित कई सम्मानित

बीकेटीसी अध्यक्ष व डीएम का सम्मान।

श्रीकेदारनाथ धाम, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा के समापन के साथ ही शीतकाल के लिए बाबा धाम के कपाट बंद हो गए। इसके बाद केदारनाथ धाम में रविवार को हक-हकूकधारी पंचगांई समिति उखीमठ की ओर से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय को यात्रा व्यवस्था के व्यापक सुधार व तीर्थयात्रियों को सुगम दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए सम्मानित किया।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डाॅ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे सहित बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल को भी यात्रा व्यवस्थाओं में योगदान के लिए अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पंचगाई समिति उखीमठ के अध्यक्ष रघुवीर पुष्पवान, धर्मेंद्र तिवारी, संरक्षक राजकुमार तिवारी, केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण और प्रबल सिंह रावत आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top