RAJASTHAN

पुल से नदी में गिरी कार, दाे दोस्त की मौत

मृतक

बांसवाड़ा, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर बीती रात उदयपुर मार्ग पर स्थित चिड़ियावासा गांव में पुल पर एक बेकाबू कार पुल से नदी में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों में से दाे युवकों की हादसे में मौत हो गई। हादसे में तीसरा व्यक्ति घायल हुआ है। कार सवार तीनों युवक मित्र व पड़ोसी थे। दिवाली पर साबला से बांसवाड़ा शहर घूमने के लिए आए थे।

एसआई रामलाल ने बताया कि शनिवार रात को साबला निवासी ईशान (29) पुत्र दिलीप जैन, मयूर टेलर (29) पुत्र शांतिलाल टेलर व राजेश कलाल (30) पुत्र दिनेश कलाल बांसवाड़ा से घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान चिड़ियावासा गांव के पुल पर कार बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। इससे मयूर टेलर व राजेश कलाल की मौत हो गई। ईशान जैन को हल्की चोटें आई है। उसका चिकित्सालय में इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। चिड़ियावासा गांव बांसवाड़ा शहर से 11 किमी और साबला कस्बे से 45 किमी दूर स्थित है। मृतक मयूर चार बहनों का इकलौता छोटा भाई था। राजेश की भी 1 ही बहन है। मयूर व राजेश दोनों ही विवाहित थे। मृतक मयूर टेलर के एक साल का व राजेश टेलर के तीन साल का बेटा है।

हादसे के बाद सदर एएसआई हरिश्चंद्र सिंह, हैड कॉन्स्टेबल कांतिलाल हाड़ा व कॉन्स्टेबल यज्ञवर्धन सिंह सहित अन्य पुलिस जवानों ने मशक्कत कर मार्ग सुचारू किया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कार को क्रेन के जरिए निकाला गया। सदर थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्वयं पानी में उतरकर कार में सवार युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों मृतक युवकों की हल्की सांस चल रही थी। तुरंत एबुलेंस की मदद से चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top