Uttar Pradesh

यात्रियों की सुविधा के लिए आज जबलपुर-निजामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन का फाइल फोटो

– 04 नवम्बर को निजामुद्दीन से जबलपुर जाएगी ये विशेष ट्रेन

झांसी, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । दीपावली एवं छठ पूजा के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से जबलपुर से गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है।

इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच होंगे। रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है।

गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन-जबलपुर के मध्य स्पेशल एक ट्रिप आज रविवार 03 नवंबर को जबलपुर से और सोमवार 04 नवम्बर को हज़रत निजामुद्दीन से चलेगी। गाड़ी सं 02181 जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:15 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 02182 हज़रत निजामुद्दीन से जबलपुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दोपहर 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर गाड़ी के ठहराव

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top