HEADLINES

मप्रः हाथियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच दल ने लिया स्थल का जायजा

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत

– पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी : वन राज्य मंत्री अहिरवार

भोपाल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गत दिनों 10 हाथियों की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच जारी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर वन राज्य मंत्री दिलीप सिंह अहिरवार, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल और मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने शनिवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचकर हाथियों की मृत्यु के घटना स्थल पर मौका मुआयना किया।

वन राज्य मंत्री अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर तीन सदस्यीय दल की जांच कमेटी गठित की गई। समिति ने शनिवार को घटना स्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। विभिन्न पक्षों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के लिये सेम्पल सागर एवं जबलपुर लैब में भेजे गये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सभी जानकारियों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अहिरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी की जायेगी।

हाथी के हमले में दो लोगों की मृत्यु, परिजन को मिलेगी 8-8 लाख रूपये अनुग्रह राशि

वन राज्य मंत्री अहिरवार ने शनिवार सुबह उमरिया जिले में हाथियों के हमले में दो लोगों की असामयिक मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार मृतकों के परिजन को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने निर्देश दिये हैं।

अपर मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि शनिवार सुबह दो लोगों की हाथी के हमले से मृत्यु हो गई है। एक घटना उमरिया जिले के चंदिया तहसील के बांका गांव के पास बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोकर बफर रेंज के जंगल में हुई है और दूसरी घटना चंदिया तहसील के देवरा गांव में चंदिया रेंज में उमरिया वन मंडल में हुई है। दोनों ही स्थान एक दूसरे से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। हाथियों की मृत्यु घटना स्थल से इन स्थान की दूरी करीब 27 किलोमीटर है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top