Haryana

फतेहाबाद में शोरूम पर फायरिंग कर बीस लाख  फिरौती मांगी

फिरौती पत्र

फतेहाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर से सटे माजरा गांव स्थित प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग कर 20 लाख की फिरौती मांगी गई। शनिवार शाम बाइक पर आए तीन युवकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं। युवक जाते हुए फिरौती का लेटर छोड़कर गए हैं।

शोरूम पर फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पत्र में लिखा- ‘राम-राम प्रेम जी, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद। आपसे एक विनती है कि मुझे बीस लाख रुपए चाहिए, मतलब चाहिए। वह आप खुद देखे कि भाईचारे में देने हैं कि कैसे देने है। ये तो ट्रेलर है, वर्ना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है।

आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो, लेकिन याद रखना, हल्के में मत लेनाः आखिरी राम-राम।’

सूचना मिलने पर पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीन ऑफ क्राइम के अधिकारी जितेंद्र के अनुसार फायरिंग 12 बोर के पिस्टल से की गई है। शोरूम के मालिक प्रेम चंद ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर सभी काउंटर के पीछे छुप गए थे।

घटना के बाद उन्होंने मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। क्राइम की दृष्टि से शांतप्रिय माने जाने वाले फतेहाबाद में इस घटना को लेकर लोगों में खासकर व्यापारी वर्ग में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।

फायरिंग करने वाले युवकों के चेहरे नकाब से ढके हुए थे, जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर वह आए थे उसकी नंबर प्लेट नहीं थी।

—————

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top