Uttar Pradesh

छठ पर्व पर उत्तर मध्य रेलवे करेगा 7435 विशेष गाड़ियों का संचालन

भारतीय रेल की फाइल फोटो

लखनऊ, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । छठ पर्व के शुभ अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा 7435 विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। यह संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले काफी अधिक है, जिसमें पिछले साल 4500 विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया था। इस विशेष सेवा का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराना है।

उत्तर मध्य रेलवे ने दो नवम्बर को तीन विशेष गाड़ियों का संचालन किया। तीन नवम्बर को छह विशेष गाड़ियाँ चलाई जाएंगी। तीन नवम्बर को 32 गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे परिक्षेत्र से होकर गुजरेंगी। आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है।

दो नवम्बर को चलाई जा रही विशेष गाड़ियों की सूची:

1. प्रयागराज से एएमयूपीटीडीवी बालुरघाट – 2330 प्रस्थान

2. सूरतगंज से दिल्ली – 2135 प्रस्थान

3. प्रयागराज से नई दिल्ली – 2030 प्रस्थान

4. ग्वालियर से बरेनी – 0710 प्रस्थान

5. आगरा कैंट से अहमदाबाद – 2020 प्रस्थान

6. ग्वालियर से अहमदाबाद – 1630 प्रस्थान

तीन नवम्बर को उत्तर मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ियों की सूची:

1. दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस

2. दानापुर से पुणे

3. गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

4. बलिया से दादर

5. निजामुद्दीन से एसएमपीटीडीवी बालुरघाट

6. बरेनी से नई दिल्ली

7. दरभंगा से नई दिल्ली

8. गया से आनंद विहार टर्मिनस

उत्तर मध्य रेलवे यात्रियों को उनकी यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन विशेष गाड़ियों के संचालन से छठ पर्व पर आने-जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top