HEADLINES

सोमवार को गंगा उत्सव के लिए हरिद्वार तैयार

गंगा उत्सव

हरिद्वार, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में सोमवार को गंगा उत्सव का भव्य आयोजन होगा। उत्सव के लिए हरिद्वार तैयार है। चंडीघाट पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी व मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी उत्सव का शुभारंभ करेंगे।

गंगा उत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर आध्यात्मिक रंग घोलेंगे। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा आयोजित गंगा उत्सव का उद्देश्य गंगा के संरक्षण को बढ़ावा देना, इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को लोगों तक पहुंचाने और स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता बढ़ाना है। यह गंगा उत्सव का आठवां संस्करण है। हरिद्वार के मुख्य उत्सव के साथ यह उत्सव गंगा तटीय 139 स्थान पर भी मनाया जाएगा।

उद्घाटन मौके पर बीएसएफ की महिला जवानों के राफ्टिंग दल को 50 दिन के अभियान के लिए रवाना किया जाएगा, जो गंगा किनारे स्थित नौ प्रमुख शहरों से राफ्टिंग करते हुए गंगा सागर तक जाएंगी। उत्सव में घाट पर हाट के माध्यम से सरकारी विभाग विभिन्न स्टॉल लगाकर नमामि गंगे के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करेंगे।

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के अनुसार, गंगा उत्सव को एक मॉडल के रूप में स्थापित किया जा रहा है। इसमें रिवर सिटी एलायंस से जुड़े 145 शहरों को आमंत्रित किया गया है, जो गंगा उत्सव से जुड़कर नदी-संवेदनशील शहरी योजना के माध्यम से स्वच्छ और सतत प्रवाहित होने वाली नदियों को सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ेने के लिए यहां जुटेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top