Uttrakhand

सामाजिक एकता और समन्वय का संदेश देता है अन्नकूट पर्व : बाल गोविंद पांडेय

मोनी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव

– उत्साहपूर्वक मनाया अन्नकूट महोत्सव, गोवर्धन गिरधारी को लगाया छप्पन भोग

हरिद्वार, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) ।उत्तरी हरिद्वार की प्राचीन धार्मिक संस्था श्रीमौनी मंदिर में पं. बाल गोविंद पांडेय के संयोजन में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया और गोवर्धन गिरधारी को छप्पन भोग लगाया।

इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के गोवर्धन स्वरुप की पूजा के उपरांत पं. बाल गोविंद पांडेय ने कहा कि अन्नकूट का पर्व सामाजिक एकता व समन्वय का संदेश देता है। साथ ही गोवर्धन व अन्नकूट पूजा कृषि व गौ संरक्षण का भी संदेश देता है।

बाल गोविंद पांडेय ने कहा कि मान्यता है कि बृजवासियों की इंद्र के प्रकोप से रक्षा करने के लिए श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा ऊंगली पर धारण किया था। इसी के साथ भगवान ने इंद्र का मान मर्दन किया था। तभी से भगवान गोवर्धन की पूजा अन्नकूट के रूप में मनाई जाती है।

निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गत 75 वर्षों से मौनी मंदिर में निरंतर गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन ने समाज में समन्वय, स्नेह और सहयोग को प्रबल किया है। अन्नकूट महोत्सव से समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ आने और सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त होता है।

इस अवसर पर राजीव सैनी, विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, व्यापारी नेता सुनील सेठी, विदित शर्मा, आकाश भाटी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top