कानपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नगर के प्रतिभावान दो क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रदेश टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया। इसमें एक महिला खिलाड़ी है तो दूसरे पुरुष खिलाड़ी। महिला खिलाड़ी का चयन उत्तर प्रदेश की महिला सीनियर टीम में किया गया है तो वहीं पुरुष खिलाड़ी का चयन कूच बिहार ट्राफी अंडर—19 के लिए हुआ है।
नगर की एक और महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने यूपीसीए की महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने का गौरव प्राप्त कर लिया है। दाएं हाथ की बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज एकता सिंह का चयन उत्तर प्रदेश की महिला सीनियर टीम में किया गया है। वह मुंबई में छह नवंबर से शुरू हो रहे टी ट्वेंटी नॉकआउट मुकाबले के तहत प्री क्वार्टर फाइनल मैच के लिए यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। एकता विगत कई वर्षों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य रही हैं। एकता के अतिरिक्त कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले अमन चौहान का चयन कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 के लिए यूपी टीम में हुआ है। यूपी की टीम छह नवंबर से बरेली में मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबले में प्रतिभाग करेगी। नगर के दोनों खिलाड़ियों के चयन पर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह