Bihar

आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप ट्रेनो में चलाया जांच अभियान

ट्रेनो की जांच करते आरपीएफ के जवान

पूर्वी चंपारण,02 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बाहर से आ रहे प्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके साथ ही रेल यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए रक्सौल रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष जांच अभियान चलाने के साथ ही रेलवे यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है।

मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर के विशेष दिशा-निर्देश पर शनिवार को रक्सौल में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम के द्वारा रक्सौल से खुलने तथा रक्सौल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में जांच अभियान चलाने के साथ ही, यात्रियों को जागरूक भी किया गया। इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि छठ को लेकर इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। शनिवार को रक्सौल में ट्रेन संख्या 15273, 13021, 13022, 15558, 05210, 05542, 05518, 05213, 05507 नंबर की ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया है। लाउड हेलर मशीन के सहयोग से जागरूकता संबंधी उद्घोषणा भी करायी गयी है। मौके पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top