-कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी ने सैकड़ों लोगों के थाने का किया घेराव
हरिद्वार, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना पथरी क्षेत्र के गांव भुआपुर में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर देर रात झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। झगड़ा रविदास मन्दिर में भंजन कीर्तन को लेकर बताया जा रहा है। दलित समाज का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भंजन कीर्तन करने वाले एक व्यक्ति के साथ अभद्रतापूर्ण व्यावहार करने, उसे जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट की है। दूसरे गांव से बचाने आये युवकों को भी मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिससे आक्रोशित होकर दलित समाज व भीम आर्मी के लोगों ने आरोपियों पर कारवाई को लेकर पथरी थाने का घेराव किया और आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित राजू के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के गांव बुआपुर में तीन परिवार दलित समाज के रहते हैं, जिसमें से एक परिवार से एक व्यक्ति रणतेस गांव का प्रधान भी रह चुका है। गांव में रविदास जी का एक मंदिर भी बना हुआ है, जिसमें रणतेस भजन कीर्तन आदि करता है।
रोजमर्रा की तरह कल भी वह मंदिर में पूजा के लिए जा रहा था तभी गांव के ही राजपूत जाति के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते रणतेस, भूपेंद्र स्वराज और जितेंद्र को जाति सूचक शब्द बोलते हुए और गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। मारपीट की खबर सुनकर पास के लगे गांव टांडा में टोली के दलित समाज के कुछ लोग वहां पर आ गए, जिनमें से परवीन और गौतम को राजपूत समाज के लोगों ने पकड़ लिया और एक कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट करते हुए गला घोटकर मारने का प्रयास किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को आरोपियों के चुंगल से बचाया और घायलों को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल हरिद्वार भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही दलित समाज के लोगों ने इसकी सूचना भीम आर्मी संगठन को दे दी। घटना से क्रोधित होकर भीम आर्मी के सतेंद्र राणा प्रदेश मीडिया प्रभारी सचिन कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजू, प्रदेश महामंत्री विनोद मेगवाल, गढ़वाल मंडल सचिव मोनू और जिला सचिव राहुल सैकड़ाें ग्रामीणों के साथ पथरी थाने में पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को आरोपित संजीत, सनी, नवीन, संजय, ओमकार, किरण, सुल्तान, जसवंत व कुलवंत आदि लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वहीं भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भुआपुर गांव मे दलित बिरादरी के दो-तीन परिवार रहते हैं, जिससे रंजिश रखते हुए गांव के राजपूत बिरादरी के लोगों ने रविदास मंदिर पर भजन कीर्तन करने के लिए जा रहे पूर्व प्रधान वह उसके परिवार पर धारदार हथियार वह लाठी डंडों से हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ पूर्व में थाने में मारपीट करने का मुकदमा दर्ज है, अब फिर दोबारा इन लोगों ने पूर्व प्रधान रणतेस, भूपेंद्र, जितेंद्र और दूसरे गांव के कई लोगों पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया है। पुलिस को तहरीर दे दी गई है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ितों की ओर से तहरीर मिल गई है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला