HEADLINES

अब्दुल्ला को पाक प्रायोजित आतंकवादियों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए : चुघ

तरुण चुघ, भाजपा महासचिव

नई दिल्ली, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । बडगाम आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान को भारतीय जनता पार्टी ने खारिज करते हुए उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में वृद्धि पर सवाल उठाने वाले अब्दुल्ला को सीमा पार अपने आकाओं से जम्मू-कश्मीर में खूनखराबे के बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है और लंबे समय से जम्मू-कश्मीर में शांति को बाधित कर रहा है। लोग यह भी जानते हैं कि अब्दुल्ला खुलेआम पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए भारत सरकार से बातचीत करने को कह रहे हैं।

तरुण चुघ ने कहा कि अब्दुल्ला के दोहरे मानदंडों को उजागर किया जाना चाहिए। अब्दुल्ला की यह टिप्पणी कि आतंकवादियों को नहीं मारा जाना चाहिए, यह स्पष्ट रूप से उजागर करता है कि वह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला परिवार कांग्रेस के साथ मिलकर हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों को बचाने की कोशिश करता रहा है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को प्रगति नहीं करने दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top