Haryana

जींद : पीआर धान को 3100 रुपये में खरीद वायदा निभाए भाजपा : आजाद पालवां

उपमंडल कार्यालय में सामूहिक समस्याओं को लेकर चल रहा धरना।

जींद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल कार्यालय में सामूहिक समस्याओं एवं मांगों को लेकर 687वें दिन भी सयुंक्त किसान मजदूर मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि सरकार की करनी और कथनी में अंतर है। एक तरफ मुख्यमंत्री विधानसभा में कहते है कि पराली जलाने पर किसानों पर मुकद्मा दर्ज नही किया जाएगा और न गिरफ्तार होंगे जबकि कृषि कल्याण विभाग के उपनिदेशकों को पत्र जारी किए गए हैं। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि पराली जलाने पर एफआईआर दर्ज करके मुकद्मा चलाया जाएगा और दो साल तक उस की फसल पर बिक्री पर रोक लगाई जाएगी।

चुनाव के समय किसानों से किए गए 3100 रुपये प्रति क्विंटल पीआर धान खरीद का वायदा भी निभाने का काम भाजपा करें। पालवां ने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में पांच नवंबर को कुरूक्षेत्र में किसान पंचायत बुलाई गई है। किसान पंचायत में 3100 रुपये प्रति क्विंटल पीआर धान की खरीद, किसानों पर पराली जलाने पर दर्ज मामलों, डीएपी एवं यूरिया खाद किसानों को समय-समय पर मुहैया ना करवाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर सरकार से जवाब मांगने का काम किया जाएगा। इस मौके पर राजेंद्र बाबर, तेलूराम, मिया सिंह दरोली, बीरा करसिंधु, वीरेंद्र खेडी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top