WORLD

चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का मिरर प्लेटफॉर्म चालू 

ab8f0475a81d9c0b1f3a1628040dc222_12256112.jpg

बीजिंग, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । चीन के अंतरिक्ष स्टेशन का मिरर प्लेटफॉर्म चालू हो गया है। इस स्टेशन ने 30 अक्टूबर को नए शेनझोउ-19 चालक दल का स्वागत किया। इस मिरर प्लेटफॉर्म ने इसी के साथ ऑपरेशन के चरण में प्रवेश किया। यह प्लेटफॉर्म अंतरिक्ष स्टेशन पर किए गए वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण है।

ग्लोबल टाइम्स की खबर में चीन की विज्ञान अकादमी के राष्ट्रीय अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के हवाले से यह जानकारी दी गई है। मिरर प्लेटफॉर्म वैज्ञानिक प्रयोग के लिए 14 अलमारी, केबिन के अंदर और बाहर संबंधित जानकारी, बिजली वितरण, द्रव शीतलन और अन्य सार्वजनिक सहायता उपकरणों से सुसज्जित है। यह प्लेटफॉर्म चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के समानांतर संचालित होता है।

———–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top