Uttar Pradesh

बलिया महोत्सव में मनोज तिवारी ने गाए सामाजिक सरोकारों के गीत

बलिया महोत्सव में प्रस्तुति देते मनोज तिवारी

बलिया, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय बलिया महोत्सव का भव्य समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली के सांसद व लोकप्रिय भोजपुरी फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। उन्होंने सोहर समेत मां गंगा पर भी गीत गाए।

मनोज तिवारी ने ‘बलिया में लागे जहां ददरी के मेला ए बलमुवा हमरे’ से शुरुआत की और उसके बाद ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा’ गाया तो सब झूम उठे। अपने लोकप्रिय गीत ‘एकरे त रहल ह जरूरत’ सुनाया तो जनता बेकाबू हो उठी। मनोज तिवारी ने ‘बढ़ई बढ़ई खूँटा चीर’ गाकर सबकी बचपन में सुनी गई याद को ताजा कर दिया। इसके बाद तमाम भोजपुरी एल्बम और भोजपुरी फ़िल्मों के गानों को सुनाकर सबका खूब मनोरंजन किया।

इस बीच स्थानीय लोक कलाकार सन्नी पांडेय ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पत्र सौंपा व उन्हें सम्मानित किया। इस बीच जनपद के दर्जनों विभूतियां जिन्हाेंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है,उन्हें मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया रत्न से सम्मानित किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में लगे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा कि बलिया महोत्सव को अगले वर्ष से और भी भव्य तरीके से कराया जाएगा। अगले वर्ष से आयोजन को सात दिवसीय कराया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने मैराथन व आयोजन समिति के लोगों व प्रशासनिक अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ ओजस्वी राज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता व मिठाई लाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top