Sports

ओडिशा एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मोहम्मद बेमम गेंद के साथ

गुवाहाटी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर की शुरुआत शाम 5:00 बजे से होगी, जब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और ओडिशा एफसी यहां इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में उतरेंगी।

नॉर्थईस्ट और ओडिशा छह-छह मैचों में आठ-आठ अंक लेकर तालिका में क्रमशः पांचवें और सातवें स्थान पर हैं। हाईलैंडर्स ने जमशेदपुर एफसी को 5-0 से रौंदा था, जबकि जगरनॉट्स ने मुम्बई सिटी एफसी को उसके घरेलू मैदान पर 1-1 के ड्रा रोका था।

नॉर्थईस्ट की जमशेदपुर एफसी पर 5-0 की जीत लीग में उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत थी। अब, उनके पास लीग के एक ही सीजन में लगातार जीत दर्ज करने का मौका है।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड इस साल अपने खेले मुकाबलों के शुरुआती 15 मिनट में चार गोल कर चुके हैं, जो लीग की सभी टीम में सबसे अधिक गोल है। वहीं, जगरनॉट्स उन तीन टीमों में से एक हैं, जिन्होंने इस समय अवधि में अभी तक कोई गोल नहीं खाया है।

ओडिशा एफसी अपने पिछले सात अवे मैचों में दो बार ड्रा खेली जबकि पांच मुकाबले हारी है। इस दौरान उसने केवल एक क्लीन शीट रखी है, और तीन मुकाबलों में तीन में कोई गोल नहीं किया।

गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में अपने चार मैचों में सर्जियो लोबेरा को कोई जीत नहीं मिली है। उनकी टीमें दो मैच हारी और दो ड्रा खेली हैं और प्रत्येक मुकाबले में कम से कम दो गोल खाए हैं।

रेड माइनर्स पर 5-0 की बड़ी जीत से नार्थईस्ट बहुत सी चीजों को लेकर खुश हैं। स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली टीम द्वारा उस मैच में एक भी गोल नहीं खाने से सबसे ज्यादा खुश हैं, जो टीम की रक्षात्मक सुदृढ़ता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने अच्छा खेला, हमने सभी मैचों में वही किया जो हमें करना चाहिए था। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमने गोल नहीं खाया और मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है।”

ओडिशा एफसी के सहायक कोच एंथनी फर्नांडिस ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को एक कठिन प्रतिद्वंद्वी बताया और उसके हालिया प्रदर्शन को सराहा।

उन्होंने कहा, “नॉर्थईस्ट यूनाइटेड वास्तव में बढ़िया खेल रही है। 5-0 की जीत के बाद वो अच्छी लय है। मेरे अनुसार, योजनाएं उनकी पूरी टीम को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं।”

बता दें कि दोनों टीमें आईएसएल में एक-दूसरे के खिलाफ 10 बार खेली हैं। ओडिशा एफसी ने छह और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने तीन मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रा रहा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top