ढाका, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जातीय पार्टी के मुख्यालय में हुई आगजनी और तोड़फोड़ के बाद समूचे ककरैल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जातीय पार्टी का मुख्यालय इसी क्षेत्र में है। यहां गुरुवार को हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज रैली का आह्वान किया गया था।
ढाका से छपने वाले बांग्ला अखबार (अंग्रेजी संस्करण) प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार रैली के आह्वान के मद्देनजर आज जातीय पार्टी मुख्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसके अलावा सेना की कई टीमें आसपास की सड़कों पर गश्त कर रही हैं। हालांकि, इस दौरान जातीय पार्टी का कोई भी नेता और कार्यकर्ता मुख्यालय में नजर नहीं आया। मुख्यालय में आग लगाने की घटना के बाद जातीय पार्टी ने शनिवार को एक रैली की घोषणा की जबकि ‘फासीवाद विरोधी छात्र, कार्यकर्ता और जनता’ के बैनर तले इस घटना का विरोध करने की शपथ ली गई।
इस बीच ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने काकरैल और आसपास के क्षेत्रों में सभी प्रकार की रैलियों, जुलूसों और प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही जातीय पार्टी से रैली स्थगित करने का आग्रह किया। पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं।
ढाका महानगर के रमना डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर मसूद राणा ने कहा कि रैलियों पर प्रतिबंध के कारण ककरैल और आसपास के इलाकों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिसकर्मियों को अलग-अलग बिंदुओं पर तैनात किया गया है जबकि सेना के जवान पुलिस के साथ सड़कों पर गश्त कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद