Haryana

फरीदाबाद : होटल प्रबंधकाें काे खाली खाताें के चैक देने वाला दंपति गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दंपत्ति

फरीदाबाद, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । सनबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट होटल सूरजकुंड में किराए का भुगतान चेक से करने और बाद में चेक बाउंस होने पर फरार दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सनबर्ड टूरिस्ट रिजॉर्ट होटल सूरजकुंड के मैनेजर आनंद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि अंशु और उसकी पत्नी निधि निवासी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद 25 अप्रैल से 2239 रु प्रति दिन के हिसाब से उनके होटल में रह रहे थे। इस दौरान दोनों ने होटल के कर्मचारियों पर दबाव बनाना शुरु कर दिया और होटल के वर्करों को ड्युटी के दौरान धमकाने लगे तथा किराया भी देना बंद कर दिया।

आरोपियों ने पिछले 4 महिने का होटल का किराया नहीं दिया। किराए मांगने पर 48366/-रु के 2 चेक आरोपियों द्वारा दिए गए। जिनको होटल के द्वारा कैश कराया गया तो खाते में पैसे नहीं होने पर चेक बाउंस हो गए। जिस पर होटल की तरफ से बुकिंग कैंसिल कराने के 2 नोटिस दिए गए। आरोपियों ने 28 अक्टूबर को होटल के रुम को खाली करने की बात कही।

कमरा खाली न करने के संबंध में थाना सुरजकुण्ड में होटल की तरफ से शिकायत दी गई। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अंशु और उसकी पत्नी निधि को होटल के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि अंशु किसी होटल में जी एम के पद पर कार्य कर चुका है और महिला निधि ऑनलाईन बिजनेस करती है। दोनों पर पूर्व में भी उतराखण्ड में धोखाधड़ी के 2 मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top