पूर्वी चंपारण,02 नवंबर (Udaipur Kiran) ।पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया पंचायत के लिपनी गांव में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला समेत तीन हमलावरो को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है,कि बीते दिनो पहाड़पुर थाना में अपहरण मामले में दर्ज कांड सं0-489 / 24 में लिपनी गांव से अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर एसआई सोनू कुमार एवं गृहरक्षक मुन्ना कुमार पासवान को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।लिहाजा इस मामले में 07 नामजद एवं 10-15 अज्ञात के विरूद्ध पहाड़पुर थाना कांड सं0-490 / 24 दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त अनिता देवी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसके बाद उक्त कांड में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पहाड़पुर थाना पुलिस ने शनिवार को ताबडतोड़ छापेमारी करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो अप्राथमिकी अभियुक्त कपिलदेव कुमार थाना पहाड़पुर एवं संजय कुमार, थाना तुरकौलिया को गिरफ्तार किया है।
इस कारवाई के बाद उक्त कांड में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। छापामारी टीम में अरेराज डीएसपी के अलावे अंचल निरीक्षक पूर्णकाम सामर्थ,पहाड़पुर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,एसआई रविशंकर जिला आसूचना इकाई, क्यूआरटी की टीम के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार