श्रीनगर, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्र की खुफिया एजेंसियों को उस जगह से बिना फटे आरपीजी (रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड) के गोले मिले हैं, जहां आतंकवादियों ने गुलमर्ग के बूटापाथरी इलाके में सेना के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में तीन सैनिक बलिदान हो गए थे जबकि दो सेना के पोर्टरों की मौत हो गई थी।
एजेंसियों के अनुसार बरामद किए गए गोले पाकिस्तान में बने हैं। गुरुवार शाम को आतंकवादियों ने गुलमर्ग शहर से लगभग सात किलोमीटर दूर बूटापाथरी में नागिन पोस्ट के पास एक सेना के वाहन को निशाना बनाया था। बूटापाथरी नियंत्रण रेखा के करीब है और इस क्षेत्र में नागरिक आवाजही प्रतिबंधित है।
हमले में सेना के तीन जवान बलिदान और सेना के साथ काम करने वाले दो पोर्टर मारे गए थे और तीन जवान घायल हो गए थे।
सूत्रों के अनुसार हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी सहित कई केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पाया कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान में बने आरपीजी का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी लेकिन वह फटे नहीं थे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह