जोधपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । बोरानाड़ा इलाके में 50 साल की महिला ब्यूटीशियन अनीता चौधरी के दोनों हाथ, पैर और गर्दन को काटकर जमीन में गाड़ने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने श भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही जोधपुर पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि महिला जाट समाज की होने के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में स्थित बोरानाडा थाना क्षेत्र में अनिता चौधरी नामक महिला की हुई निर्मम हत्या के प्रकरण में मृतका के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है, मुख्यमंत्री भजनलाल प्रदेश में पीड़ित परिवार की जाति देखकर न्याय करने की बात करते है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतका जाट समाज की है इसलिए सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि अनिता जाट की गुमशुदगी का प्रकरण जोधपुर के सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है। एसएचओ सरदारपुरा व संबंधित एसीपी के साथ वहां कार्यरत डीसीपी को तत्काल हटाना चाहिए, क्योंकि आरोपी इन अधिकारियों के संपर्क में है और यहां कार्यरत डीसीपी वही व्यक्ति है जिसने टोंक जिले में हुए शंकर मीणा हत्याकांड के समय जिला पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपराधियों और बजरी माफियाओं से मिलकर हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया था। बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने कहा कि मृतका अनिता जाट का शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे रखा हुआ है कुछ लाेगाें को एम्स में जाने नहीं दिया जा रहा है जो भाजपा सरकार की गुंडागर्दी को दर्शाता है। एक तरफ जोधपुर पुलिस कमिश्नर सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने का दावा करते है वहीं दूसरी तरफ जोधपुर शहर में दो माह में एक दर्जन बलात्कार, सामूहिक दुष्कर्म और मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसे प्रकरण जोधपुर शहर में हो गए जो कि पुलिस कमिश्नर की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान है।
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के लिए आंदोलित परिजनों को दबाने का प्रयास कर रही है जोकि अनुचित है। आरएलपी परिवार के सदस्यों से आह्वान है कि मृतका के परिजनों को न्याय की इस लड़ाई में जब भी सहयोग की जरूरत पड़े तब तत्काल जोधपुर पहुंच जाएं। जोधपुर के बोरानाडा इलाके के गंगाना निवासी आरोपी गुलामुद्दीन ने एक महिला को मौत के घाट उतारकर शव के छह टुकड़े कर दिए थे। इसके बाद शरीर के टुकड़ों को बोरे में भरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में डाल दिया था। बताया जा रहा है कि हत्या की शिकार महिला ब्यूटीशियन और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती थी। जानकारी के अनुसार सरदारपुर क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने 27 अक्टूबर को थाने में लिखवाई थी। इस मामले का मुख्य आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित